यूपी में बेरोजगारी से परेशान युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या

यूपी में बेरोजगारी से परेशान युवक ने गोली मारकर की आत्महत्या


आज़मगढ़ में देवगांव कोतवाली के लहुवा कला गांव में 32 वर्षीय युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार युवक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। लगातार असफल होने और नौकरी नहीं मिलने से तनाव में था। 


देवगांव कोतवाली के लहुवाकला गांव निवासी वेदप्रकाश सिंह की अभी शादी नहीं हुई थी। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार की रात में परिजन भोजन कर अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। वेदप्रकाश मकान के ऊपरी तल पर कमरे में सो रहा था। रात लगभग दो बजे बंद कमरे में उसने खुद को गोली मार कर जान दे दी। गोली चलने की आवाज सुन परिजन कांप उठे। दरवाजा तोड़ कर कमरे में घुसे तो बेटे को मृत देख पैरों तले जमीन खिसक गई। घर में कोहराम मच गया। 


वेदप्रकाश के पिता नरेंद्र सिंह भवनाथ इंटर कालेज बड़े बाबू पद पर कार्यरत थे। इसी वर्ष रिटायर होकर घर पर रहते हैं। नरेंद्र सिंह का बड़ा बेटा ज्ञानप्रकाश सिंह गुजरात में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है। देवगांव कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विमलेश मौर्य ने बताया कि मृत युवक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। परीक्षा में असफल होने पर इधर कई महीने से तनाव में रहता था। ऐसे में उसने प्राइवेट असलहे से रात में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।